'काश, मैच फिक्सिंग करते वक्त इतना दिमाग लगाया होता', सलमान बट्ट के जवाब के बाद वॉन ने किया करारा वार
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ सलमान बट्ट के बीच ज़ुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। विराट कोहली को लेकर तंज कसने वाले वॉन को सलमान बट्ट ने अपने जवाब से मुंह बंद करवा दिया था लेकिन अब वॉन ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है जो शायद एक बार फिर से क्रिकेट जगत में विवाद को बढ़ा सकता है।
विराट कोहली और केन विलियमसन मामले पर बोलते हुए बट्ट ने कहा था, 'दोनों की तुलना भी कौन कर रहा है? माइकल वॉन। वह इंग्लैंड के लिए एक बेहतरीन कप्तान थे लेकिन जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते थे वो बिल्कुल साधारण था। वो टेस्ट में एक अच्छे बल्लेबाज थे लेकिन वनडे में एक भी शतक नहीं जमाया था। और अगर एक ओपनर होने के नाते आपके नाम कोई शतक नहीं है तो इस चर्चा को कोई काम नहीं है।'
बट्ट के इस जवाब को जब खबरों का रूप मिला तो ये खबर वॉन तक पहुंच गई और उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'पता नहीं हेडलाइन क्या है... लेकिन मैंने देखा कि सलमान ने मेरे बारे में क्या कहा है... यह ठीक है और उन्हें अपनी राय देने का हक भी है लेकिन काश 2010 में मैच फिक्सिंग के दौरान उनके दिमाग में ऐसा स्पष्ट विचार होता!'
वॉन के इस ट्वीट से ज़ाहिर है कि उन्हें बट्ट का जवाब बिल्कुल भी पसंद नहीं आया लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वॉन के इस ट्वीट के बाद ये विवाद कौन सा नया मोड़ लेता है।