अगर मैं भारतीय क्रिकेट चला रहा होता, तो अपने घमंड को निगल कर इंग्लैंड से सीखता: माइकल वॉन
पिछले साल यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया प्रबल दावेदार थी। लेकिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद ग्रुप स्टेज से ही उसे बाहर होना पड़ा था। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया, राहुल द्रविड़ को नया हेडकोच घोषित किया गया और कहा गया भारत नए बल्लेबाजी के खाके पर काम कर रहा है जो अधिक आक्रामक क्रिकेट खेलना है। लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भी सेमीफाइनल खेलकर बाहर हो गई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टीम इंडिया को सलाह दी है।
माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, 'इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतना ही चाहिए क्योंकि उसके पास सबसे अच्छी टीम है। लेकिन, हम अक्सर ऐसा देखते हैं कि सर्वश्रेष्ठ टीमें अपनी प्रतिभा पर खरा नहीं उतरती हैं। 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में, इंग्लैंड ने जैसा किया उन्होंने इस बार भी वैसा ही किया। वे उस किस्मत के लायक हैं क्योंकि उन्होंने एक शैली के लिए प्रतिबद्ध होकर इतने लंबे समय तक सही काम किया है।'
माइकल वॉन ने आगे लिखा, 'इंग्लैंड कभी घबराया नहीं। 2019 में वे पाकिस्तान और श्रीलंका से टूर्नामेंट की शुरुआत में गेम हार गए थे। यहां वे आयरलैंड से हार गए। दोनों ही बार ऐसा था कि इंग्लैंड के लिए सबकुछ खत्म हो गया। लेकिन, उनकी यह मानसिकता है कि वे जानते हैं कि कैसे जीतना है। उनके पास अच्छे खेल खिलाड़ी हैं।'
यह भी पढ़ें: जोस बटलर ने खिलाड़ियों को शराब की बोतल खोलने से रोका, वजह थे आदिल रशीद और मोइन अली
माइकल वॉन ने लिखा, 'इंग्लैंड के वाइट बॉल के खिलाड़ियों का यह ग्रुप असाधारण है और ऐसे में जब अंग्रेजी क्रिकेट में एक ट्रेंड सेटिंग टीम हो, तो बाकी दुनिया को इसका अनुकरण करना चाहिए। इंग्लैंड अपने काम के बारे में कैसे जा रहा है? वे करते क्या हैं? अगर मैं भारतीय क्रिकेट चला रहा होता, तो मैं अपने अभिमान को निगल जाता और प्रेरणा के लिए इंग्लैंड को देखता।'