बेन स्टोक्स पर भड़के माइकल वॉन, बोले- 'जब उसने कहा कि इंग्लैंड बॉलिंग करने जा रहा है तो मैं हैरान रह गया'

Updated: Sat, Jun 21 2025 14:09 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक उनका ये फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ता दिखा। भारत ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं और अभी भी शुभमन गिल शतक और ऋषभ पंत अर्द्धशतक बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं। 

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स को फटकार लगाते हुए उनके टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले पर सवाल उठाए। वॉन, जो लीड्स के मैदान को अच्छी तरह से जानते हैं और उन्होंने वहां 51 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं-जिनमें से चार इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर खेले हैं।

वॉन ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से कहा, "मैं लीड्स में एक पुराने जमाने का परंपरावादी हूं कि जब सूरज चमक रहा हो और मौसम शुष्क हो तो बल्लेबाजी करनी चाहिए। जब उन्होंने कहा कि वो गेंदबाजी करने जा रहे हैं तो मैं चौंक गया था। परंपराएं खत्म हो चुकी हैं। आपको अपने फैसले उस पल के हिसाब से लेने होते हैं, न कि उन चीजों के हिसाब से जो आपने सालों पहले यहां की थीं। आपको हमेशा अपने फैसले उस पल के हिसाब से लेने होते हैं और उन चीजों के हिसाब से नहीं जो आपने सालों पहले या किसी और समय यहां की थीं। ये आज के फैसले को प्रभावित नहीं कर सकता। आप इंग्लैंड की टीम को देखें तो उनकी ताकत बल्लेबाजी में है और इस समय गेंदबाजी में अनुभव की कमी है। बेन को स्पष्ट रूप से एक आंतरिक भावना थी और कभी-कभी ये कारगर भी रही।"

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी सलाहकार टिम साउदी ने टॉस के फैसले के पीछे के तर्क पर बात की और कहा, "कल विकेट के रंग और उसमें थोड़ी नमी को देखते हुए, अगर उसमें थोड़ी मदद होती, तो शायद आज सुबह होती। निर्णय के पीछे यही सोच थी। आप सतह को देखते हैं और निर्णय लेते हैं कि आपको क्या लगता है कि आपको सबसे अच्छा मौका मिलेगा। हर बार आप सही नहीं होते।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें