'अगर मैं होता तो विराट को कैप्टन बना देता', ENG vs IND Test से पहले माइकल वॉन ने BCCI को दी सलाह
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिससे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने BCCI को विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लेते हुए एक बड़ी सलाह दे दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, माइकल वॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही क्रिकेट के गर्म मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं। मौजूदा समय में भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले विराट की टेस्ट रिटायरमेंट की खबरें काफी सुर्खियों में है जिसे ध्यान मे रखते हुए इंग्लिश क्रिकेटर ने BCCI को सलाह दी है। माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, “अगर मैं भारत (BCCI) होता तो मैं इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए विराट को कप्तानी देता। इस दौरे के लिए शुभमन गिल उपकप्तान हो सकते हैं।”
बता दें कि टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं, यही वज़ह है इंग्लैंड़ के दौरे पर क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया का एक नया कप्तान नज़र आएगा। यही वज़ह है माइकल वॉन ने BCCI को विराट कोहली को कैप्टन बनाने की सलाह दी है। फिलहाल ये जान लीजिए कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कोहली ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सामने टेस्ट से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर कर दी है और अब वो ये फॉर्मेट नहीं खेलना चाहते है।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि विराट अगर इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह देते हैं तो फिर टीम इंडिया के लिए आगामी इंग्लिश टूर काफी कठिन हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि तब रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी टीम के साथ मौजूद नहीं होंगे और टीम की कैप्टेंसी से लेकर बैटिंग लाइनअन एक दम बदली हुई नज़र आएगी। विराट के पास कुल 123 टेस्ट और इंग्लैंड में 17 टेस्ट खेलने का अनुभव है जिसकी मौजूदा समय में भारतीय टीम को बेहद जरूरत है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि विराट देश के लिए अपना रिटायरमेंट का फैसला बदलते हैं या नहीं।