कोविड पॉजीटिव के दौरान CSK से मिली मदद पर गदगद हुए माइकल हसी, धोनी की टीम के लिए कही ये बात

Updated: Sat, May 08 2021 22:01 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोरोना पॉजीटिव थे लेकिन अब आ रही ताजा जानकारी के अनुसार इस ऑस्ट्रेलियाई का हालिया कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ गया है।

इसकी जानकारी टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दी। हालांकि विश्वनाथन ने यह भी बताया कि वो चेन्नई के होटल में फिर भी कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन रहेंगे।

विश्वनाथन ने कहा, " गुरूवार को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली से चेन्नई जाने से पहले उनका कोरोना टेस्ट हुआ जो कि नेगेटिव आया। वह अच्छा कर रहे हैं। अन्य सभी विदेशी खिलाड़ियों और स्टाफ अपने-अपने देश वापस लौट गए है। टीम के कोच स्टीफेन फ्लेंमिंग कल अपने घर की ओर रवाना होंगे।"

हसी ने क सीएसके मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा," मैं आराम कर रहा हूं और अब थोड़ा बेहतर महसूस कर रहा हूं। सीएसके ने अभी तक जो मेरे लिए किया है और अभी भी कर रहे है वो बहुत सराहनीय है। भारत में अभी जो हो रहा है वो बहुत ही चिंताजनक है लेकिन मुझे इस दौरान जैसी मदद मिली वो काबिलेतारीफ रही। मैं भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के प्यार और सम्मान के लिए शुक्रगुजार हूं।"

बता दें कि माइकल हसी के अलावा चेन्नई के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम के बस क्लीनर का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आया था। हालांकि टीम ने यह सुनिश्चित किया है की सभी को पूरी तरह से मेडीकल और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें