WATCH: लाइव मैच में मिकी आर्थर हुए नाखुश, डगआउट छोड़कर ड्रेसिंग रूम में भागे

Updated: Mon, Oct 23 2023 20:53 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 22वां मुकाबला खेला जा रहा है जहां 80 ओवर के खेल के बाद पाकिस्तानी टीम मुसीबतों में नजर आ रही है। पाकिस्तान ने ये मैच जीतने के लिए अफगानिस्तान के सामने 283 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत करते हुए 30 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं।

पिछले कुछ मैचों की तरह इस मैच में भी पाकिस्तान की गेंदबाजी और फील्डिंग बेदम नजर आई। यही कारण रहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ भी अपनी टीम की खस्ता हालत देखकर कोच मिकी आर्थर अपनी नाराजगी छिपा नहीं पाए और डगआउट से उठकर ड्रेसिंग रूम में चले गए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और उनके चेहरे के हाव-भाव ये कहानी बयां कर रहे हैं कि वो अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी नाखुश हैं।

इससे पहले शाहीन अफरीदी की खराब फील्डिंग पर भी आर्थर को नाखुश देखा गया था। फिलहाल अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरह से मैच चल रहा है अगर पाकिस्तान को जीतना है तो उन्हें किसी चमत्कार की जरूरत होगी। अगर पाकिस्तान ये मैच हारा तो शायद सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी खत्म हो सकता है क्योंकि फिर उनकी किस्मत उनके हाथ में नहीं रहेगी।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो बाबर आज़म ने 92 गेंदों पर 74 रन बनाए। जबकि अब्दुल्ला शफीक (58), इफ्तिखार अहमद (40) और शादाब खान (40) ने भी अच्छी पारियां खेली। अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट झटके। नवीन उल हक ने 2 और अजमतुल्लाह ओमरजाई और मोहम्मद नबी ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें