MIE vs DC Eliminator: फ्लेचर और पूरन की आंधी में उड़ गई दुबई कैपिटल्स, एमआई 8 विकेट से जीतकर क्वालिफायर में पहुंचा
MI Emirates beat Dubai Capitals in Eliminator: ILT20 के एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई एमिरेट्स ने दुबई कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर क्वालिफायर मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दुबई कैपिटल्स ने ये मैच जीतने के लिए एमआई के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे एमआई एमिरेट्स ने आसानी से 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। अब क्वालिफायर 2 में एमआई एमिरेट्स का सामना गल्फ जायंट्स के साथ होगा और जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उसका सामना फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स की टीम से होगा।
एमआई के लिए इस मैच में जीत की सूत्रधार रही कैरेबियन जोड़ी, निकोलस पूरन और आंद्रे फ्लेचर ने कैपिटल्स के गेंदबाजों की ऐसी कुटाई की जिसे वो आसानी से नहीं भूलेंगे। पूरन ने अंत तक नाबाद रहते हुए 36 गेंदों में 66 रनों की आतिशी पारी खेली जबकि फ्लेचर ने भी जमकर रन बरसाए और अंत तक नाबाद रहते हुए 45 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।
इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी के चलते एमआई ने 152 रनों के लक्ष्य को 3 ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया। हालांकि, इससे पहले कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। कैपिटल्स को इस स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से और सिकंदर रजा ने अहम योगदान दिया था।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
मुन्से ने 51 रनों अर्द्धशतकीय पारी खेली तो वहीं, रजा ने भी 38 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि, इन दोनों के अलावा कैपिटल्स का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया जिसके चलते उनका स्कोर 151 तक ही पहुंच पाया और अंत में ये स्कोर नाकाफी साबित हुआ। वहीं, एमआई के गेंदबाजों की बात करें तो राशिद खान और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट लिए।