मीरपुर एकदिवसीय : हार की हैट्रिक से बचना चाहेगा भारत

Updated: Tue, Jun 23 2015 10:10 IST

मीरपुर (बांग्लादेश), 23 जून (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश से लगातार 2 वनडे मैच में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम बुधवार को शेर – ए- बांग्ला स्टेडियम पर तीसरा वनडे मैच खेलने उतरेगी तो टीम इंडिया पर दबाव होगा तो वहीं शानदार फॉर्म में दिख रही बांग्लादेश की टीम भारत को तीसरे वनडे में हराकर सूपड़ा साफ करने की चाहत के साथ मैदान पर उतरेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारत के लिए बांग्लादेश का दौरा बेहद ही आसान नजर आ रहा था लेकिन इसके उलट भारत का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा।

लगातार 2 वनडे में बांग्लादेश के हाथों करारी शिकस्त पाने के बाद भारतीय टीम बेहद ही दबाव में नजर आ रही है।

बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने ना केवल शानदार खेल दिखाया बल्कि बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी सभी मामले में भारत से कहीं आगे नजर आई है। भारत से सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश के समर्थकों में जोश सिर चढ़कर बोल रहा है। बांग्लादेश की टीम ने अपने खेल से “बच्चे अब बच्चे नहीं रहे” के स्लोगन को सच कर दिखाया है।

पहले वनडे में 308 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम पा नहीं सकी थी हालांकि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े थे। लेकिन इसके बाद भारतीय पारी का बिखराव ताश के पत्ते की तरह बिखर गई थी। 

बांग्लादेशी 19 साल के गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान ने अपने पहले मैच में जो किया वो बेहद ही शानदार था। अपनी शानदार गेंदबाजी के बलबूते रहमान ने भारतीय पारी को केवल 228 रन पर सिमटने में खास भूमिका अदा करी थी। पहले ही मैच में 5 विकेट चटककर इस गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में शानदार आगाज किया।

दूसरे वनडे में भी मुस्ताफिजूर रहमान ने कमाल की गेंदबाजी करके 6 विकेट चटकाए। मुस्ताफिजूर रहमान के सामने भारतीय टीम के बल्लेबाज लाचार नजर आए थे। दोनों वनडे में बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने ऑलराउंड खेल दिखाकर भारत को सीरीज गंवाने में मजबूर कर दिया।

भारत के बल्लेबाज खासकर मध्यम क्रम बांग्लादेश गेंदबाजी अटैक के सामने बौना साबित हुआ है। भारतीय मध्यमक्रम बल्लेबाजी के स्तंभ बन चुके कोहली दोनों वनडे में नाकाम साबित हुए हैं , दोनों पारियों में कोहली ने 1 औऱ 23 रन का स्कोर बनाए हैं जो कोहली के खराब फॉर्म को दर्शाता है।

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 31 वनडे मैच हुए हैं और बांग्लादेश 5 वनडे मैच जीतने में सफल हुआ है। लेकिन पहली बार भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है जो भारतीय क्रिकेट के तहत निराशाजनक है।

पिछले वनडे में बांग्लादेश ने जीत दर्ज करते ही चैंपियन ट्रॉफी 2017 के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहा है जिससे तीसरे वनडे में बांग्लादेश की टीम बेहद ही आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी तो भारत के लिए लाज बचाने वाला मैच साबित होगा।  

इस लहजे से बुधवार को होने वाला तीसरा वनडे भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है तो वहीं बांग्लादेश तीसरा वनडे मै; जीतकर इतिहास रचने के फिराक में होगा।




टीम (संभावित) :

बांग्लादेश टीम : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (उपकप्तान), सब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, अराफात सनी, तस्किन अहमद, रुबेल हुसैन, रोनी तालुकदार, मुस्ताफिजुर रहमान, लिटन दास।

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल।

एजेंसी के मदद से

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें