इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा धोनी और गांगुली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Wed, Oct 26 2016 14:00 IST

26 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ आबुधाबी टेस्ट में पाकिस्तान को मिली 133 रनों की शानदार जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। इस सीरीज जीत के साथ ही कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

मिस्बाह की कप्तानी में अब तक पाकिस्तान की टीम 10 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है और सीरीज जीतने के मामले में एशिया के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

खुलासा: धोनी ने इस मामले में कोहली को बनाया नंबर वन, कारण जानकर दंग रह जाएगें

इससे पहले सीरीज जीतने के मामले में एशिया के सबसे सफल कप्तान का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से गांगुली, धोनी और मिस्बाह के नाम था। इनके नेतृत्व में टीमों ने 9-9 सीरीज अपने नाम की थी। वहीं पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद और श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में उनकी टीम ने 8-8 टेस्ट सीरीज जीती हैं।

OMG: इंग्लैंड के इस विकेटकीपर के रिकॉर्ड के आगे धोनी का हर एक रिकॉर्ड है फीका

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें