अंपायर से बदसलूकी करना टिम डेविड को पड़ा भारी, ICC ने सुनाया बड़ा फैसला; जानिए क्या है मामला

Updated: Tue, Aug 05 2025 19:34 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिम डेविड का गुस्सा अंपायर पर निकल गया। एक वाइड कॉल को लेकर डेविड ने मैदान पर नाराज़गी जताई, जिसका नतीजा यह हुआ कि ICC ने उन पर जुर्माना और डिमेरिट प्वॉइंट लगा दिया। पिछले दो सालों में डेविड का ये पहला बड़ी गलती वाला मामला है, लेकिन इस सीरीज़ में उनका बल्ला लगातार धमाल मचा रहा था।

28 जुलाई को सेंट किट्स में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 में टिम डेविड वेस्टइंडीज के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे। पांचवें ओवर में अल्जारी जोसेफ की एक गेंद लेग साइड से बाहर गई, जिसे डेविड ने वाइड माना, लेकिन अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया। गुस्से में डेविड ने दोनों हाथ फैला कर अंपायर लेस्ली रीफर को इशारा किया और उनकी तरफ बढ़ते हुए नाराज़गी जताई।

ICC ने इसे खेल की भावना के खिलाफ माना और डेविड पर लेवल 1 के तहत चार्ज लगाया। यह आरोप ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के तहत है, जो अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से जुड़ा है। 4 अगस्त को ICC ने पुष्टि की कि डेविड पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है और उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वॉइंट जोड़ा गया है। हालांकि, यह उनका पिछले दो साल में पहला अपराध है।

मैच रेफरी रियॉन किंग की सिफारिश पर डेविड ने अपनी गलती मान ली और सज़ा को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। यह चार्ज ऑन-फील्ड अंपायर जाहिद बसराथ और लेस्ली रीफर, थर्ड अंपायर डिएटन बटलर और चौथे अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट ने लगाया था।

हालांकि मैच में डेविड ने 30 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस सीरीज़ में डेविड ने तीसरे टी20 में सिर्फ 37 गेंदों पर शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ सेंचुरी का रिकॉर्ड भी बना दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला खिताब दिलाने के बाद डेविड ने वेस्टइंडीज सीरीज़ में भी फॉर्म बरकरार रखा। उन्होंने सीरीज़ में तीन पारियों में 132 रन बनाए, जिसमें 102* उनकी पहली टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी रही।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें