मिशेल जॉनसन बने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर

Updated: Tue, Feb 10 2015 17:07 IST

नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर तथा टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। उन्होंने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी पर दूसरी बार कब्जा जमाया। उन्होंने इससे पहले 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर'को प्रदान की जाने वाली सोबर्स ट्रॉफी 2009 में हासिल की थी। उनसे पहले रिकी पोंटिंग इस ट्रॉफी को दो बार हासिल कर चुके हैं।

जॉनसन आईसीसी के क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने वाले तीसरे खिलाड़ी है। उनसे पहले यह अवॉर्ड रिकी पोंटिंग (2006) और माइकल क्लार्क (2013) में जीत चुके हैं। विराट कोहली भी अवॉर्ड की होड़ में थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
 
अन्य प्रमुख अवॉर्ड :

आईसीसी के वन-डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर : एबी डी'विलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
आईसीसी के इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर : गैरी बैलेंस (इंग्लैंड)
आईसीसी के अंपायर ऑफ द ईयर : रिचर्ड कैटलबर्ग
आईसीसी की वन-डे महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर : सराह टेलर (इंग्लैंड)
आईसीसी की महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर : मैग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी वर्ष का श्रेष्ठ टी-20 प्रदर्शन : एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी स्पिरिट ऑफ द ईयर अवॉर्ड : कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड)
एलजी पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड : भुवनेश्वर कुमार।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें