'बॉल टेंपरिंग के बाद डेविड वॉर्नर फेयरवेल टेस्ट सीरीज डिजर्व नहीं करता'

Updated: Sun, Dec 03 2023 10:52 IST
David Warner

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने अपने साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) को फेयरवेल टेस्ट सीरीज देने की आलोचना की है। दरअसल, मिचेल जॉनसन का मानना है कि वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में अच्छी फॉर्म नहीं है वहीं दूसरी तरफ उनका नाम बॉल टेंपरिंग स्कैंडल में भी आया था ऐसे में अब उन्हें टीम की तरफ से कोई भी विदाई टेस्ट सीरीज नहीं मिलनी चाहिए।

जॉनसन ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन में लिखते हुए वॉर्नर पर ये कड़वा बयान दिया है। उन्होंने लिखा, 'एक संघर्ष कर रहे टेस्ट ओपनर को आखिर क्यों खुद अपनी रिटायरमेंट डेट की घोषणा करनी चाहिए? ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक के केंद्र में रहने वाले खिलाड़ी को हीरो की तरह विदाई की ज़रूरत क्यों है?'

जॉनसन ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के पुराने घावों को भरते हुए साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच में हुई बॉल टेंपरिग घटना को भी फिर उजागर किया। यही वजह है जॉनसन चाहते हैं कि वॉर्नर को विदाई टेस्ट सीरीज नहीं मिलनी चाहिए।

बात करें अगर वॉर्नर की तो उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट ग्राउंड यानी मेलबोर्न क्रिकेट पर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई है। ये भी जान लीजिए कि 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका आखिरी मुकाबला मेलबोर्न में ही खेला जाएगा। ऐसे में ये मैच वॉर्नर के टेस्ट करियर का आखिरी मैच हो सकता है।

 

पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर गिया है। टीम मे तेज गेंदबाज लांस मॉरिस की वापसी हुई है। मौरिस इस टीम में अकेले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। मॉरिस पीठ की चोट से ठीक होकर लौटे हैं, जिसके कारण वह एशेज सीरीज से बाहर हो गए थे। वापसी से पहले उन्होंने शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 मैच खेले औऱ 25.54 की औसत से 11 विकेट लिए। 

पाकिस्तान के लिए पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

Also Read: Live Score

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें