किंग्स इलेवन पंजाब ने मिचेल जॉनसन और शॉन मार्श को दी छुट्टी

Updated: Mon, May 11 2015 10:16 IST

11 मई/मोहाली (CRICKETNMORE) । आईपीएल के आठवें सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पिछले साल की उपविजेता किंग्स इलेवन पंजाब ने तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन और बल्लेबाज शॉन मार्श को वापस ऑस्ट्रेलिया लौटने की अनुमित दे दी है। जबकि टीम में शामिल दो अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कप्तान जॉर्ज बैली और विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवैल अभी टीम के लिए खेलते रहेंगे।

जॉनसन औऱ मार्श दोनों ही इस आईपीएल में बेरंग दिखाई दिए हैं। जॉनसन ने इस सीजन में पंजाब की तरफ से खेले गए 9 मैचों में  37.33 की औसत से केवल 9 ही विकेट लिए हैं जबकि मार्श केवल 81 रन ही बना पाए हैं।  

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने एक बयान जारी कर के कहा है कि हमारे दो खिलाड़ियों शॉन मार्श और मिचेल जॉनसन को ऑस्ट्रलिया के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के तैयारी के सिलसिल में वापस ऑस्ट्रेलिया लौटने की अनुमति दे दी गई है। 

यह दोनों खिलाड़ी हमारे लिए बहुत महत्व रखते हैं। हम इन खिलाड़ियों के फैसले का सम्मान करते हैं। हमारे पास बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं और इस सीजन के बाकी बचे तीन मैचों में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 

गौरतलब है कि पिछले साल की उपविजेता पंबाज का प्रदर्शऩ इस साल बहुत खराब रहा है और अब तक खेले गए 11 मैचों में से केवल 2 मैचों में ही टीम को जीत नसीब हुई हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें