WATCH: मिचेल मार्श को आए क्रैम्प! ‘पिकल जूस’ पीते हुए बनाए मजेदार फेस एक्सप्रेशन, हंसी नहीं रोक पाए कमेंटेटर
भारत के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाज़ी तो की ही, लेकिन मैच के बीच ऐसा मजेदार पल भी देखने को मिला जिसने सभी को हंसा दिया। दरअसल, मार्श को ऐंठन हुई तो उन्होंने राहत के लिए ‘पिकल जूस’ पीया, लेकिन उनके चेहरे के हावभाव इतने फनी थे कि साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन और कमेंटेटर दोनों ही हंसी रोक नहीं पाए।
रविवार(19 अक्टूबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान मैदान पर एक बेहद मजेदार लम्हा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श जब अपनी पारी के बीच ऐंठन (cramp) से जूझ रहे थे, तब टीम के सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें एक जूस और एनर्जी जेल दिया। लेकिन जैसे ही मार्श ने उसे पीया, उनके चेहरे के एक्सप्रेशन देखकर कमेंटेटर भी हंस पड़े।
इसी बीच मार्नस लाबुशेन भी पास आ गए और उन्होंने मार्श को ‘पिकल जूस’ यानी खीरे का खट्टा जूस थमाया, जिसे पीते ही मार्श के चेहरे के एक्सप्रेशन और ज्यादा बिगड़ गए। यह मजेदार पल सिर्फ मैच तक सिमित नहीं रहा है, बल्कि मैदान के बाहर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गया है।
VIDEO:
मैच की बात करें तो बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को 26 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। भारतीय टीम टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 136 रन ही बना सकी। भारत की ओर से केएल राहुल(38 रन) और अक्षर पटेल(31 रन) ने थोड़ी जूझारू पारी खेली, जबकि नितिश रेड्डी(19) ने अंत में कुछ रन जोड़े।
Also Read: LIVE Cricket Score
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श (नाबाद 46), जोश फिलिप (37) और मैट रेनशॉ (21) की पारियों की बदौलत 21.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।