AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, मार्श ने खेली 177 रनों की तूफानी पारी

Updated: Sat, Nov 11 2023 18:04 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का 43वां मुकाबला शनिवार (11 नवंबर) को पुणे में खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया। बांग्लादेश ने ये मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिचेल मार्श के शतक (177) के चलते आसानी से सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मैच में शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश की कप्तानी नाजमुल हुसैन शांतो कर रहे थे और उन्होंने अपनी टीम के लिए 57 गेंदों पर 45 रनों की एक अच्छी पारी भी खेली। शांतो को बल्लेबाजी करता देख एक समय ऐसा लग रहा था मानो आज वो पुणे के मैदान पर एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वो ऐसा ना कर सके। बांग्लादेश के हर बल्लेबाज को शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन तौहीद ह्रदय ने (74) बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में शॉन एबॉट और एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट लिए जबकि स्टोइनिस को एक विकेट मिला। वहीं, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम की शुरुआत खराब रही क्योंकि सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड कुल 12 के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की।

Also Read: Live Score

वॉर्नर तो 53 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मार्श नहीं रूके और उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए 175 रनों की पारी खेल डाली। मार्श का स्टीव स्मिथ ने बखूबी साथ निभाया और वो भी अंत तक 63 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की इस बड़ी जीत ने सेमीफाइनल का रोमांच और भी बढ़ा दिया है क्योंकि साउथ अफ्रीका भी शानदार लय में है ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है। मार्श को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें