WATCH: Mitchell Marsh ने की 2026 की धमाकेदार शुरूआत, चौकों-छक्कों की बारिश से जड़ा तूफानी शतक

Updated: Thu, Jan 01 2026 16:03 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Hobart Hurricanes vs Perth Scorchers: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार ऑलराउंर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh BBL) ने गुरुवार (1 जनवरी) को होबार्ट में खेले गए बिग बैश लीग 2025-26 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया।

पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए ओपनिंग करते हुए मार्श ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 58 गेंदों में 102 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के जड़े। बता दें के मार्श के बिग बैश करियर का यह दूसरा शतक है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पर्थ की शुरूआत खराब रही। लेकिन फिर मार्श ने एरॉन हार्डी के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की। पर्थ के लिए यह बिग बैश में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। हार्डी ने 43 गेंदों में नाबाद 94 रन की तूफानी पारी खेली।

बता दें कि पर्थ के लिए यह टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है।

मार्श और हार्डी की शानदार पारी के दम पर पर्थ ने इस मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 229 रन का विशाल स्कोर बनाया।

गौरतलब है कि अगले महीने से भारत औऱ श्रीलंका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। टूर्नामेंट के लिए मार्श ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान हैं। साल की शुरूआत के साथ मार्श का फॉर्म में लौटना ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें