ऋषभ पंत की बढ़ गई मुश्किलें, मुंबई के खिलाफ नहीं खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी

Updated: Sun, Apr 07 2024 10:20 IST
Image Source: Google

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की टीम 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) से दो-दो हाथ करने वाली है लेकिन इस अहम मैच से पहले ऋषभ पंत की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। उनके स्टार ऑलराउंडरों में से एक मिचेल मार्श चोट के चलते इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। सौरव गांगुली ने मार्श के ना खेलने की खबर की पुष्टि की है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए और इसी दौरान उन्होंने मार्श के ना खेलने के बारे में बताया लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि मार्श को किस प्रकार की चोट लगी है या उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा।

मार्श ने मौजूदा सीजन आईपीएल 2024 में कैपिटल्स के लिए सभी चार मैच खेले हैं। लेकिन वो इनमें से किसी में भी ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए हैं। उन्होंने इन 4 मैचों में सिर्फ 61 रन बनाए हैं और एक विकेट लिया है। ऐसे में अगर मार्श नहीं खेलते हैं तो कैपिटल्स की टीम ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

फ्रेजर-मैकगर्क को स्टार तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की रिप्लेसमेंट के रूप में लाया गया था लेकिन अभी तक वो एक भी मैच में नहीं खेले हैं लेकिन मार्श के ना खेलने से उनके टीम की प्लेइंग इलेवन में एंट्री का सबब बन रहा है और हो सकता है कि ये दिल्ली के लिए टर्निंग पॉइंट भी साबित हो क्योंकि मैकगर्क इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनका बल्ला चला तो मुंबई इंडियंस के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं।

Also Read: Live Score

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले गांगुली ने ये भी बताया कि उनके स्टार लेग स्पिनर कुलदीप यादव को कमर में चोट लग गई है। ट्रेनिंग के दौरान उनका फिटनेस टेस्ट होगा और उन्हें शाम तक मुंबई के खिलाफ मैच के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पता चल जाएगा। कुलदीप ने मौजूदा सीजन में सिर्फ दो मैच खेले हैं और अब तक तीन विकेट लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें