भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे मिशेल मार्श

Updated: Sun, Feb 08 2015 11:05 IST

ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श गाबा में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाकी मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। तेज गर्मी में लंच के बाद गेंदबाजी करते हुए मार्श के दायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उन्हें लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा। आस्ट्रेलिया के अन्य गेंदबाजों को भी गर्मी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। टीम फिजियो एलेक्स कोंटूरिस ने बाद में कहा कि मार्श के टेस्ट में आगे गेंदबाजी करने की संभावना काफी कम है।

कोंटूरिस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मिशेल मार्श के दायें पैर की मांसपेशियों में हल्का खिंचाव है. एक साल पहले उसके बायें पैर की सर्जरी हुई थी और दो साल पहले उसके दायें पैर में भी चोट लगी थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसे (इस टेस्ट में) आगे गेंदबाजी करने की संभावना नहीं के बराबर है। उसका स्कैन कराया जाएगा और हम कल उसे मैदान पर उतारने की कोशिश करेंगे। उम्मीद करते हैं कि वह बल्लेबाजी कर पाएगा।’’ सुबह के सत्र में मार्श ने अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया था लेकिन उनकी चोट से टीम के दूसरे आलराउंडर शेन वाटसन पर बोझ बढ़ जाएगा।

चोटों से जूझने वाले वाटसन आज टीम के गेंदबाजी आक्रमण के फिट सदस्यों में शामिल रहे और दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले उन्हें दूसरी नयी गेंद से जोश हेजलवुड का 16वां ओवर पूरा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें