वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच T20I मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, इस खतरनाक बल्लेबाज को पहली बार मिला मौका
Australia Squad For T20I Series vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मिचेल ओवेन और मैट कुहनेमन को पहली बार इस फॉर्मेट के लिए चुना गया है। वहीं जैक फ्रेजर मैकगर्ग को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के आखिरी आठ टी-20 इंटरनेशनल मैचों में से सात का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा और बाकी छह पारियों में वह 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस को भी बाहर रखा गया है।
ओवेन ने बिग बैश लीग के पिछले सीजन में टॉप स्कोरर रहे थे और उन्होंने 11 पारियों में 45.20 की औसत और 203.6 की स्ट्राईक रेट से 452 रन बनाए थे। फाइनल मुकाबले में उन्होंने 42 गेंदों में 108 रन की पारी खेलकर होबार्ट हरिकेंस को चैंपियन बनाया था।
मिचेल मार्श टीम की कप्तानी करेंगे, जिन्होंने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। मार्शन 13 पारियों में 627 रन बनाए, जिसमें आईपीएल में उनका पहला शतक शामिल था।
हाल ही में वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेने वाले मैक्सवेल टीम का हिस्सा हैं, वहीं आईपीएल 2025 की चैंपियन आरसीबी का हिस्सा रहे टिम डेविड को भी मौका मिला है। कैमरून ग्रीन और कूपर कोनोली की भी इस फॉर्मेट में वापसी हुई है। जोश हेजलवुड की भी वापसी हुई है, जो पाकिस्तान के खिलाफ हुई आखिरी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज की शुरूआत 19 जुलाई से जमैका में होगी। इससे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसलिए सिलेक्टर्स ने पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और मिचेल स्टार्क को टी-20 सीरीज में आराम दिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा