मिचेल सेंटनर की जादुई गेंदबाजी का राज़, इस भारतीय खिलाड़ी पर रखते हैं नज़रे

Updated: Tue, Oct 10 2023 12:04 IST
Mitchell Santner

न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स (NZ vs NED) के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के मुकाबले में बीते सोमवार (9 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने गजब का प्रदर्शन किया। इस मैच में उन्होंने डच टीम के पांच खिलाड़ियों को आउट किया और अपनी टीम को इस मैच में जीत दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई। बीते समय में मिचेल सेंटनर ने भारत में काफी क्रिकेट खेला है जिसका उन्हें इस वर्ल्ड कप में फायदा मिलता दिख रहा है, लेकिन क्या आपको पता है सेंटनर भारतीय टीम के एक स्टार खिलाड़ी पर करीब से नजरे रखे हुए हैं जिसका भी उन्हें अब फायदा मिल रहा है।

जी हां, ऐसा ही है। सेंटनर ने भारतीय टीम के उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिस पर वह नजरे रखते हैं ताकि उन्हें भारत की पिचों पर खेलने का आईडिया मिल सके। दरअसल, यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा हैं। जडेजा भी सेंटनर की तरह एक लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। यही वजह है जब सेंटनर भारत में नहीं खेल रहे होते हैं तो जडेजा को यहां गेंदबाजी करता करीब से देखते है ताकि वह भी कंडीशन को समझ सकें।

सेंटनर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद कहा, 'मैं पिछले कुछ सालों से भारत में खेल रहा हूं। यदि मैं नहीं खेल रहा हूं तो मैं रविंद्र जडेजा को भारत में गेंदबाजी करना देख रहा होता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि जब भी आप खेलते हैं तो आपको इन पिचों पर अच्छा अनुभव मिलता है।' आपको बता दें कि जडेजा और सेंटनर आईपीएल में टीममेट्स हैं।

Also Read: Live Score

जडेजा और सेंटनर दोनों ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और यही वजह है सेंटनर को अब भारत में खेलने का काफी अनुभव हो चुका है। बात करें अगर वर्ल्ड कप 2023 में अब तक न्यूजीलैंड टीम के प्रदर्शन की तो कीवी टीम दो मुकाबले खेल चुकी है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड और नीदरलैंड्स को हराया है। न्यूजीलैंड की टीम पाइंट्स टेबल पर अपने शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद टॉप पर मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें