IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, पहले मुकाबले से बाहर हुए टीम के ये दो स्टार खिलाड़ी

Updated: Thu, Sep 21 2023 14:46 IST
Image Source: Google

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी वर्ल्ड कप से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार (22 सितंबर) को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क और हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल इस सीरीज का पहला मुकाबला मिस करेंगे। वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने खुद इस खबर की जानकारी दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल के पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध ना होने की जानकारी दी। हालांकि मेहमान टीम के लिए राहत की बात यह है कि पैट कमिंस पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे, वहीं स्टीव स्मिथ भी अपनी इंजरी से उभर चुके हैं और वह भी सीरीज का पहला मुकाबला खेलते नजर आएंगे।

बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को अपने मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। हाल ही में टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के हाथ पर गंभीर चोट लगी जिस कारण वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने किसी भी खिलाड़ी को इंजरी के कारण वर्ल्ड कप मिस करते हुए नहीं देखना चाहेगी।

बता दें कि जहां एक तरफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को आराम दिया है। विराट और रोहित सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

Also Read: Live Score

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें