पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 416 रन,फिर मिचेल स्टार्क ने न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला

Updated: Fri, Dec 13 2019 22:24 IST
Twitter

पर्थ, 13 दिसम्बर | ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने यहां पर्थ स्टेडियम में खेले जे रहे दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान न्यूजीलैंड के शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन में बैठा मेहमान टीम को मजबूत कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 416 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खो दिए और सिर्फ 109 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ही किवी टीम की तरफ से विकेट पर पैर जमा सके।

टेलर 86 गेंदों पर 66 रन बनाकर टिके हुए हैं। उनके साथ बीजे वाटलिंग हैं लेकिन आठ गेंद खेलने के बाद भी वह खाता नहीं खोल पाए हैं।

टेलर के अलावा किवी टीम का अगर कोई बल्लेबाज अभी तक दहाई के आंकड़े में पहुंच सका है तो वह हैं कप्तान केन विलियम्सन जिन्होंने 70 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली और टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की।

इस साझेदारी को भी स्टार्क ने तोड़ा। स्टार्क ने विलियम्सन को स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। इससे पहले स्टार्क किवी टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम को भी पवेलियन भेज चुके थे। दूसरे सलामी बल्लेबाज जीत रावल को जोश हेजलवुड ने खाता नहीं खोलने दिया। दोनों बल्लेबाज एक के कुल स्कोर पर आउट हुए थे।

विलियम्सन के बाद हेनरी निकलोस को भी स्टार्क ने 97 के कुल स्कोर पर अपना शिकार बनाया। निकोलस सात रन बना सके। निकोलस के जाने के बाद अगली ही गेंद पर स्टार्क ने नील वेग्नर को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 284 रनों के साथ की। मार्नस लाबुशाने अपने खाते में 33 रनों का इजाफा कर वेग्नर का शिकार हो गए। उन्होंने 240 गेंदों का सामना कर 18 चौके और एक छक्के की मदद से 143 रन बनाए। उनके बाद ट्रेविस हेड को टिम साउदी ने पवेलियन भेज दिया। ट्रेविस ने 56 रन बनाने के लिए 97 गेंदें खेलीं।

कप्तान टिम पेन 39, पैट कमिंस 20, स्टार्क 30 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे।

न्यूजीलैंड के लिए साउदी और वेग्नर ने चार-चार विकेट लिए। कोलिन डी ग्रांडहोम और रावल के हिस्से एक-एक सफलता आई।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें