'मैंने 5 खराब गेंदें डाली और उसने....', टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित से पिटने वाले स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी

Updated: Sat, Jul 13 2024 11:34 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीत लिया लेकिन इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा की भूमिका सबसे बड़ी थी। रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया लेकिन सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उनकी 92 रनों की धमाकेदार पारी ने ये विश्वास दिला दिया कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत ही आएगी।

ये एक ऐसी पारी थी जिसमें रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को एक ओवर में ही ढेर कर दिया था। रोहित ने स्टार्क के एक ओवर में चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 29 रन लूट लिए थे। स्टार्क की इस पिटाई के बाद ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से बैकफुट पर चला गया और भारत ने मैच पर पकड़ मज़बूत कर ली। अब इस मैच के बारे में पहली बार बात करते हुए, स्टार्क ने भारतीय कप्तान रोहित से अपनी पिटाई पर चुप्पी तोड़ी है।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ ने विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा, "मैंने उनके खिलाफ़ बहुत खेला है। उनका टूर्नामेंट अच्छा रहा, खासकर हमारे मैच में। मुझे लगता है कि उन्होंने सेंट लूसिया में हवा का अच्छे से इस्तेमाल किया। अगर आप दोनों छोर से रन देखें, तो एक छोर दूसरे छोर से ज़्यादा रन बना रहा था। मैंने उस छोर से गेंदबाज़ी की। मैंने पांच खराब गेंदें फेंकी और उन्होंने सभी पर छक्के लगाए।" 

उस दिन स्टार्क ने अपने चार ओवर के कोटे में 45 रन दिए। हालांकि वो पारी के अंत में रोहित को आउट करने में सफल रहे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए ये आउट बहुत देर से हुआ। रोहित के 92 रन, जो टूर्नामेंट का तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था, ने भारत को 205 रन बनाने में मदद की और अंत में ऑस्ट्रेलिया 24 रन से हार गया। भारत के खिलाफ इस हार ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को खत्म कर दिया।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

स्टार्क ने आगे कहा, "हमें लगा कि ये थोड़ा ज़्यादा स्कोर था, लेकिन रन बनाने के मामले में ये वर्ल्ड कप का सबसे अच्छा विकेट था जिस पर हमने खेला। ये शायद वेस्टइंडीज का सबसे तेज़ विकेट नहीं था, लेकिन निश्चित रूप से सबसे अच्छा विकेट था जिस पर हमने खेला। निश्चित रूप से लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था। हम कुछ समय के लिए लक्ष्य पर थे, लेकिन कुछ रुकावटों और उनकी कुछ अच्छी गेंदबाजी ने हमें पीछे धकेल दिया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें