VIDEO: मिचेल स्टार्क ने तोड़ करूण नायर का लेग स्टंप, सब रह गए सन्न

Updated: Tue, Mar 07 2017 13:36 IST

7 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की भारतीय पारी ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी के सामनें एक बार फिर ठह गई। इसकी शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने की। मजबूत स्थिति में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को स्टार्क ने पहला झटका अंजिक्या रहाणे के रूप में दिया। 

इसके बाद उन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी जारी रखते हुए अगले बल्लेबाज करूण नायर को बोल्ड करने के दौरान स्टंप तोड़ कर नायर और दर्शकों को सन्न कर दिया।

भारतीय पारी का 85वां ओवर कर रहे स्टार्क ने अपनी तीसरी गेंद को रहाणे (52) को LBW आउट किया। इसकी अगल ही गेंद उन्होंने बेहतरीन यॉर्कर डाली। ये गेंद नायर का बल्ले का किनारा लेते हुए स्टम्प पर जाकर लगी। गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्टंप के दो टुकड़े हो गए। [PHOTOS: देखिए आईपीएल के इतिहास की सबसे हॉट महिला एंकर्स]

मेजबान भारत चौथे दिन 4 विकेट पर 213 रन की मजबूत स्थिति में बल्लेबाजी करने उतरा था। इसके बाद दिन की शुरूआत में पुजारा और रहाणे ने 25 रन जोड़े। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने नई गेंद लेने के फैसला किया जिसके बाद पूरी भारतीय पारी लड़खड़ा गई।[ IN PICS: मिलिए एबी डी विलियर्स की वाइफ से,खूबसूरती से हो जाएंगे आप दंग ]

हेजलवुड और स्टार्क की खतरनाक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के 6 विकेट सिर्फ 51 रनों में गिर गए। जिसके कारण भारतीय पारी सिर्फ 274 रन पर सिमट गई।

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें