टूट गया Mohammed Shami का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, Mitchell Starc ने WTC Final में धमाल मचाकर रचा इतिहास

Updated: Thu, Jun 12 2025 11:24 IST
Mitchell Starc

Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बीते बुधवार, 11 जून को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (ICC WTC Final) के फाइनल के पहले दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 ओवर गेंदबाज़ी करके 10 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए जिसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क ने भारतीय टीम के अनुभवी बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली इनिंग में बेहद ही घातक गेंदबाज़ी की और एडेन मार्कराम और रयान रिकेल्टन जैसे बड़े विपक्षी बल्लेबाज़ों का विकेट चटकाया।

बता दें कि इसी के साथ अब मिचेल स्टार्क आईसीसी फाइनल्स में मोहम्मद शमी को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में नंबर-1 गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने आईसीसी के फाइनल्स में 6 इनिंग में 11 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। ये भी जान लीजिए कि मोहम्मद शमी के नाम इस लिस्ट में 6 मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं।

आईसीसी फाइनल्स में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर

मिचेल स्टार्क - 6 इनिंग में 11 विकेट

मोहम्मद शमी - 6 इनिंग में 10 विकेट

ट्रेंट बोल्ट - 5 इनिंग में 8 विकेट

रविंद्र जडेजा - 10 इनिंग में 8 विकेट

काइल जेमीसन - 3 इनिंग में 8 विकेट

इतना ही नहीं, मिचेल स्टार्क WTC 2023-25 साइकल में पैट कमिंस के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 74-74 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इसके अलावा अब उनके पास जसप्रीत बुमराह जिनके नाम WTC 2023-25 में 77 विकेट दर्ज हैं, उन्हें भी पीछे छोड़कर नंबर-1 बनने का सुनहरा मौका है। 

ऐसी है दोनों टीमें:

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें