AUS vs ENG 2nd Test: Mitchell Starc के पास इतिहास रचने का मौका, गाबा टेस्ट में तोड़ सकते हैं Wasim Akram का महारिकॉर्ड

Updated: Mon, Dec 01 2025 18:13 IST
Mitchell Starc

Mitchell Starc Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 (Ashes 2025) का दूसरा टेस्ट मुकाबला (AUS vs ENG 2nd Test) गुरुवार, 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, गाबा टेस्ट में अगर मिचेल स्टार्क इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में अपने 415 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ बतौर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ टेस्ट इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे।

जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में मौजूदा समय में मिचेल स्टार्क 194 टेस्ट इनिंग में 412 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर काबिज़ हैं, वहीं इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम हैं, जिन्होंने 181 टेस्ट इनिंग में 414 विकेट चटकाए।

ये भी जान लीजिए कि 35 साल का ये घातक तेज गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट इंटरनेशनल में चौथा सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी हैं। आस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉर्न (708 टेस्ट विकेट), ग्लेन मैक्ग्राथ (563 टेस्ट विकेट), और नाथन लियोन (562 टेस्ट विकेट) ने ही मिचेल स्टार्क से ज्यादा विकेट निकाले हैं।

इसके अलावा मिचेल स्टार्क दिग्गज़ शेन वॉर्न (338 इंटरनेशनल मैचों की 463 पारियों में 999 विकेट) और ग्लेन मैक्ग्राथ (375 इंटरनेशनल मैचों की 492 पारियों में 948 विकेट) के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने अब तक 296 इंटरनेशनल मैचों की 389 पारियों में 738 विकेट चटकाए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

एशेज 2025 के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें