VIDEO: मिचेल स्टार्क ने डाली तूफानी गेंद, तंजिद हसन के उड़ गए होश

Updated: Fri, Jun 21 2024 09:46 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को विकेट दिला दिया। मिचेल स्टार्क ने सनसनीखेज शुरूआत करते हुए पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज तनजीद हसन तमीम को शून्य पर आउट कर दिया।

स्टार्क ने लगातार दो डॉट बॉल फेंकने के बाद, आउट-स्विंगर से तनजीद को चौंकाया। स्टार्क की इस गेंद में इतनी रफ्तार थी कि गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद खुद ही स्टंप्स में जा घुसी और बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बोल्ड हो गया। अभी तक टी-20  वर्ल्ड कप में तनजीद का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वो टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। स्टार्क की इस शानदार गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, बांग्लादेश ने सुपर 8 राउंड के इस मुकाबले को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 141 रनों का लक्ष्य रखा है। तंजीद के पहले ओवर में आउट होने के बाद कप्तान नजुमल हुसैन शांतो औऱ लिटन दास के बीच 58 रन की की साझेदारी हुई। इसके बाद थोड़े थोड़े अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया।

Also Read: Live Score

कप्तान शांतो ने 36 गेंदों में 5 चौकों और 1 छ्क्के की मदद से 41 रन वहीं, तौहीद हृदॉय ने 28 गेंदों में 40 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छ्क्के जड़े। इन दोनों के अलावा बाकी खिलाड़ी फ्लॉप रहे, जिसके चलते बांग्लादेश निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए पैट कमिंस ने हैट्रिक चटकाई। वहीं, एडम जाम्पा ने 2 विकेट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें