मिचेल स्टार्क ने बनाया बाप -बेटे को आउट करने का अनोखा रिकॉर्ड, सिर्फ तीन बॉलर्स ने किया है ये कारनामा

Updated: Sat, Dec 03 2022 15:28 IST
Cricket Image for मिचेल स्टार्क ने बनाया बाप -बेटे को आउट करने का अनोखा रिकॉर्ड, सिर्फ तीन बॉलर्स ने (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेज़नारायण ने अपना डेब्यू किया और ये डेब्यू काफी अच्छा भी रहा। कंगारू गेंदबाज़ों के खिलाफ उन्होंने लड़ने का ज़ज्बा दिखाया और पहली पारी में अर्द्धशतक भी लगाया। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 126 गेंदों में 45 रनों की साहसिक पारी खेली।

हालांकि, दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो स्टार्क के सामने बौने साबित हुए और क्लीन बोल्ड हो गए। तेज़नारायण को आउट करने के साथ ही मिचेल स्टार्क ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया और वो दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाजो में शामिल हो गए जिन्होंने पिता और बेटे को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।

सुनने में ये रिकॉर्ड थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन मिचेल स्टार्क ने सच में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मिचेल स्टार्क दुनिया के ऐसे सिर्फ तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिता और बेटे को आउट करने का कारनामा किया है। इससे पहले स्टार्क ने तेज़नारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को भी 2012 में एलबीडब्ल्यू के जरिए आउट किया था और अब 10 साल बाद स्टार्क ने शिवनारायण के बेटे तेज़नारायण को भी आउट कर दिया है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

स्टार्क से पहले ये कारनामा सिर्फ दो ही गेंदबाज़ कर पाए थे। इयान बॉथम ने लांस केर्न्स और क्रिस केर्न्स के पिता और बेटे की जोड़ी को आउट किया था और उसके बाद वसीम अकरम ने भी इन्हीं दोनों की बाप बेटे की जोड़ी को आउट करके ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ऐसे में स्टार्क ये कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें