मिचेल स्टार्क ने WC फाइनल में दी फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि, स्पेशल Armband पर लिखा था नाम

Updated: Tue, Nov 21 2023 16:54 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान दिवंगत क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी। इस बारे में मैच के दौरान तो शायद ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के फाइनल जीतने के बाद स्टार्क की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें उनके दाहिने हाथ पर एक काले रंग का आर्मबैंड देखा जा सकता है।

स्टार्क के हाथ में पहने हुए इस आर्मबैंड पर ह्यूज के शुरुआती अक्षर 'पीएच' की कढ़ाई की हुई थी। फैंस स्टार्क के इस जेस्चर को काफी पसंद कर रहे हैं और इस क्रिकेटर की काफी तारीफ भी हो रही है। ह्यूज, जिन्होंने 2009 और 2014 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले, नवंबर 2014 में शेफील्ड शील्ड मैच में एक बाउंसर से उनकी गर्दन में चोट लग गई थी और उनके 26वें जन्मदिन से कुछ समय पहले उनका निधन हो गया था।

 

ह्यूज के दुखद निधन के बाद ही क्रिकेट में बेहतर हेलमेट और नेकगार्ड के साथ नए सुरक्षात्मक गियर भी शामिल किए गए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज को उनके साथियों ने अलग-अलग तरीकों से याद किया है। ह्यूज के करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने 2015 में अपनी टीम को विश्व कप खिताब दिलाने के दौरान इसी तरह की काली पट्टी पहनी थी जिस तरह की स्टार्क ने पहनी थी।

Also Read: Live Score

ह्यूज की वनडे शर्ट नंबर 64 को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सम्मान के तौर पर रिटायर कर दिया है। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 2000 से अधिक रन बनाने के बाद, ह्यूज एक टेस्ट मैच (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) में दो शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र (20 वर्ष 98 दिन) के बल्लेबाज बने हुए हैं और अपने वनडे डेब्यू पर शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। इस बीच, स्टार्क ने 10 मैचों में 16 विकेट के साथ अपना तीसरा विश्व कप अभियान समाप्त किया, जिसमें फाइनल में 55 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें