WATCH: मिचेल स्टार्क ने पिंक बॉल से भी मचाई तबाही, 4 गेंदों में किया दो इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट

Updated: Thu, Dec 04 2025 11:00 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी मिचेल स्टार्क का जलवा देखने को मिला। ऑप्टस स्टेडियम में सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट लेने के बाद, उन्होंने एशेज 2025-26 के दूसरे टेस्ट के अपने पहले दो ओवर में इंग्लैंड के दो बैट्समैन को आउट करके इंग्लिश खेमे में हड़कंप मचा दिया। स्टार्क ने पहले तो बेन डकेट को पहले ही ओवर में आउट किया और उसके बाद मैच के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में उन्होंने ओली पोप को भी बोल्ड कर दिया।

पिंक-बॉल टेस्ट में पहले बैटिंग करने का बेन स्टोक्स का फैसला एक बार फिर उल्टा पड़ गया। उनकी टीम को अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन बेन डकेट मैच के पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को स्टार्क की गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने स्लिप कॉर्डन में कैच किया। ओपनर की जगह आए ओली पोप भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और स्टार्क की गेंद पर कट खेलने की कोशिश में वो गेंद को स्टंप्स में मार बैठे।

बता दें कि डे-नाइट टेस्ट मैचों में स्टार्क का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है और ऑस्ट्रेलिया में इंग्लिश बैट्समैन के लिए उनसे निपटना आसान नहीं होगा। उन्हें पर्थ में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था और पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड की गैरमौजूदगी में वो अपना बेस्ट दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 8 विकेट से जीता था और वो मैच सिर्फ़ दो दिन में खत्म हो गया था। चौथी इनिंग में ट्रैविस हेड के शानदार शतक ने मेज़बान टीम को ऐसी पिच पर जीत दिलाई जिसमें गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ था।

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

ऑस्ट्रेलिया: जेक वेदरल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ़्रा आर्चर।।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें