10 साल बाद भारत की धरती पर वनडे खेलेगा ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार क्रिकेटर

Updated: Tue, Jan 14 2020 11:15 IST
Twitter

14 जनवरी,नई दिल्ली। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (14 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को जगह मिलना लगभग तय है। 

स्टार्क 10 साल बाद भारत की सरजमीं पर वनडे मैच खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने भारत में आखिरी बार वनडे मुकाबला 20 अक्टूबर 2010 को खेला था। 

जब स्टार्क भारत मे आखिरी बार इस फॉर्मेट का मुकाबला खेला थे तब भारतीय टीम के प्रमुख हिस्सा बन चुके शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं किया था और सचिन तेदुलकर,राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्ण जैसे दिग्गज खिलाड़ी इंटनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे। 

पिछले साल जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आए थी, तब स्टार्क टीम का हिस्सा नहीं थे। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स केरी, एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस (उप कप्तान), मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें