मिचेल स्टार्क महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 1 विकेट दूर, 147 साल मे AUS के 3 गेंदबाज ही कर पाए हैं ऐसा
Sri Lanka vs Sri Lanka 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पास बुधवार (29 जनवरी) से श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम मे होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
700 इंटरनेशनल विकेट
स्टार्क अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो 147 साल के इतिहास में इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। स्टार्क ने अभी तक खेले गए 286 मैच की 372 पारियों में 699 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा सिर्फ शेन वॉर्न (999), ग्लेन मैक्ग्राथ (948) और ब्रैट ली (718) ही कर पाए हैं।
मुथैया मुरलीधरन को पछाड़ने का मौका
स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 9 टेस्ट मैच की 17 पारियों में 51 विकेट लिए हैं। अगर स्टार्क इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। मुरलीधरन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट की 19 पारियों में 54 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में रंगना हेराथ (66) पहले और शेन वॉर्न (59) दूसरे नंबर पर हैं।
बता दें कि इस साल की शुरूआत में भारत के खिलाफ हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्टार्क का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने 5 टेस्ट मैच मे 20 विकेट अपने खाते में डाले थे।
टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के
स्टार्क ने बल्लेबाजी में 137 पारियों में 48 छक्के जड़े हैं। दो छक्के और जड़ते ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में 50 छक्के जड़ने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।