मिचेल स्टॉर्क की निकली हवा, एबी डीविलियर्स को गेेंदबाजी करने को लेकर कह दी ऐसी बात

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

16 मार्च। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच 22 मार्च से खेला जाएगा। दोनों टीम एक - एक टेस्ट  मैच जीत चुकी है। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने जिस अंदाज में पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट मैच में कंगारू गेंदबाजो की हवा निकाली थी उससे ऑस्ट्रेलिया खेमा परेशान नजर आ रहा है।

ऐसे में धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क ने एबी के बारे में एक खास बयान दिया है। मिचेल स्टॉर्क ने कहा है कि एबी डीविलियर्स के खिलाफ हमें आउट ऑफ द बॉक्स होकर गेंदबाजी करनी होगी और आउट करने की कोशिश करनी होगी।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

मिचेल स्टॉर्क ने आगे ये भी कहा कि एबी डीविलियर्स एक ही लेंथ वाले गेंद पर कई तरह के शॉट्स खेल सकते हैं। उनके खिलाफ गेंदबाजी करने से पहले हमें पूरी तरह से सोचना होगा।

वैसे स्टॉर्क को उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट मैच में एबी डीविलियर्स के खिलाफ रणनीति तैयार करके उनको आउट करेगें। गौरतलब है कि एबी ने दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी करी थी और शानदार 126 रन बनाए थे जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें