मिताली राज ने दिया बयान, महिला टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी या फिर रिटायरमेंट का करेंगी ऐलान !

Updated: Wed, Aug 28 2019 15:44 IST
twitter

28 अगस्त।  काफी समय से चर्चा थी कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज मिताली राड टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी या नहीं। उस बारे में मिताली राज ने अपनी बात कही है। मिताली राज ने कहा कि वर्ल्ड कप टी-20 होने में 6 माह का समय शेष है ऐसे में वो इस बारे में कुछ सोच नहीं रही हैं।

मिताली राज ने कहा कि वो एक वक्त में एक सीरीज के बारे में सोचती हैं और ना ही फ्यूचर के बारे में। वैसे मिताली राज ने कहा कि अगले माह से शुरू होने वाले टी-20 सीरीज के लिए वो सिलेक्शन के लिए एवलेवल रहूंगी।


आपको बता दें कि महिला क्रिकेट टीम के चयनकर्ता 5 सितंबर को  आगामी सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान करने वाले हैं। वहीं मिताली राज ने महिला क्रिकेट टीम के बारे में कहा कि अभी भी टी-20 फॉर्मेट में महिला टीम को और भी बेहतर परफॉर्मेंस करने की जरूरत है। मिताली राज ने कहा कि वर्तमान में हमारे पास कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो काफी टैलेंटेड हैं जो समय के साथ परिपक्व हो रहे हैं। 

मिताली राज ने कहा कि टीम की हर एक खिलाड़ियों ने हाल ही में बैंगलोर में लगे कैंप में अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें