विराट कोहली के बाद मिताली राज भी बनी वनडे रैकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

दुबई, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में वनडे महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। इस रैंकिंग में आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज एलिस पैरी दूसरे और न्यूजीलैंड की एमी सैदरवेट तीसरे स्थान पर हैं। 

आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी मेग लानिंग इस रैंकिंग में पहले स्थान से पिछड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। चोटिल होने के कारण लानिंग इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ शामिल नहीं हुईं।

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

महिला गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दूसरे स्थान पर हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी मारिजाने काप पहले स्थान पर हैं। 

अपनी कप्तान मेग लानिंग की अनुपस्थिति के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 1-2 से जीत हासिल करते हुए आस्ट्रेलिया ने महिला टीम की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड ने इस माह की शुरुआत में आस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन आस्ट्रेलिया ने दो अंकों के अंतर से एक बार फिर शीर्ष पर कब्जा जमा लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें