केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम हर हाल में जीतना चाहेगी, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
IPL twiter

मुंबई, 5 मई| पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज करने वाली गत चैंपियन मुंबई इंडियंस इंडियंस प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी जीत की लय कायम रखना चाहेगी। मुंबई ने शुक्रवार रात को पंजाब को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट के प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इस जीत की बदौलत मुंबई अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। मुंबई को अगर प्लेआफ में पहुंचना है तो उसे अपने बचे बाकी सभी मैच जीतने होंगे। 

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव (340 रन) लय में नजर आ रहे हैं बाकी कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी बल्लेबाज संघर्ष करते दिख रहे हैं। 

मुंबई को डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी में सुधार करनी होगी। पिछले मैच में हार्दिक पांड्या और मिशेल मैक्लेनेघन ने आखिरी ओवरों में 20 रन लुटाए थे। 

दूसरी तरफ नौ मैचों में पांच जीतकर तीसरे नंबर पर मौजूद कोलकाता अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। उसके बल्लेबाज कप्तान दिनेश कार्तिक (280), क्रिस लिन (260) और आंद्रे रसेल (207 रन) शानदार फार्म में चल रहे हैं। 

ओपनिंग में सुनील नरेन और मध्यक्रम में शुभमन गिल टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दे रहे हैं। गेंदबाजी में टॉम कुरेन, मिशेल जॉनसन और शिवम मावी को एक लय हासिल करने की जरुरत है। 

टीमें: 

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरैन।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड, मुस्ताफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, राहुल चहर, इविन लुइस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, तजिन्दर सिंह, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, मयंक मरक डे, अकिला धनंजय, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, एमडी निधीश, मिशेल मैक्लेघन, एडम मिलने।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें