MLC 2023: ट्रेंट बोल्ट और डेवाल्ड ब्रेविस के आगे पस्त हुई वॉशिंगटन फ्रीडम, MI न्यूयॉर्क ने जीता एलिमिनेटर मैच 

Updated: Fri, Jul 28 2023 09:27 IST
Image Source: Google

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की बेहतरीन गेंदबाजी और डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) के अर्धशतक के दम पर एमआई न्यूयॉर्क ने शुक्रवार 28 जुलाई को खेले गए मेजर लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूयॉक की टीम चैलेंजर मुकाबले में पहुंच गई है, जहां फाइनल मैच के लिए उसकी टक्कर पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से होगी। ब्रेविस को उनके शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद एमआई न्यूयॉर्क ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे ब्रेविस ने 41 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं शयान जहांगीर ने 25 रन और टिम डेविड ने 23 रन की पारी खेली।

वॉशिंगटन के लिए एनरिक नॉर्खिया ने 2 विकेट, मार्को यान्सेन, जस्टिल डिल और अकील होसैन ने 1-1 विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करते वॉशिंगटन फ्रीडम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी। यान्सेन ने 18 गेंदों में 28 रन, एंड्रीज़ गूस ने 24 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 20 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर ही बना पाए।

न्यूयॉर्क के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा नोस्टुश केन्जिगे के खाते में 2 और डेविड विजे के खाते में 1 विकेट आया।

टीमें

वॉशिंगटन फ्रीडम: एंड्रीज़ गूस (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मुख्तार अहमद, ग्लेन फिलिप्स, मोइजेस हेनरिक्स (कप्तान), ओबस पिएनार, मार्को जेन्सन, अकील होसेन, जस्टिन डिल, एनरिक नॉर्खिया, सौरभ नेत्रावलकर।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

एमआई न्यूयॉर्क: शायन जहांगीर, मोनांक पटेल, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, स्टीवन टेलर, टिम डेविड, डेविड विसे, राशिद खान, नोस्टुश केनजिगे, ट्रेंट बोल्ट, एहसान आदिल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें