MNR vs LNS Dream11 Prediction: फिल साल्ट या केन विलियमसन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

Updated: Mon, Aug 11 2025 17:12 IST
MNR vs LNS Dream11 Prediction

Manchester Originals vs London Spirit Dream11 Prediction, The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का नवां मुकाबला सोमवार, 11 अगस्त को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और लंदन स्पिरिट के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम, मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 11:00 PM से शुरू होगा।

इस मुकाबले में आप फिल साल्ट को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि 298 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं और 3 सेंचुरी और 49 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 7,428 रन बना चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि फिल साल्ट ही द हंड्रेड टूर्नामेंट में सर्वाधिक 1036 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप डेविड वॉर्नर या जोस बटलर का चुनाव कर सकते हो।

MNR vs LNS: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - सोमवार, 11 अगस्त 2025
समय - 11:00 PM IST
वेन्यू - ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम, मैनचेस्टर

Emirates Old Trafford, Manchester  Pitch Report

द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा जहां क्रिकेट फैंस को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना खूब पसंद करती है और ऐसा करते हुए टी20 इंटरनेशनल में यहां 14 में से 7 मैच जीते गए हैं। ये भी जान लीजिए कि मैनचेस्टर के मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 152 रन रहा है।

गौरतलब है कि मैनचेस्टर के मैदान पर द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है जो कि मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और सदर्न ब्रेव की टीम के बीच हुआ था। इस मुकाबले में 199 गेंदों का खेल हुआ जिसमें 264 रन बने और 13 विकेट गिरे।

MNR vs LNS Head To Head Record

कुल - 05
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स - 02
लंदन स्पिरिट - 02
बेनतीजा - 01

MNR vs LNS: Where to Watch?

ह हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर Sony Sports Network पर देख सकते हैं। वहीं आप SonyLiv app और Fancode app पर भी ये मैच इन्जॉय कर सकते हैं।

MNR vs LNS Dream11 Team

विकेटकीपर - जोस बटलर, जेमी स्मिथ
बल्लेबाज - डेविड वॉर्नर (उपकप्तान), केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, फिल साल्ट (कप्तान)
ऑलराउंडर - लुईस ग्रेगरी, लियाम डॉसन, एश्टन टर्नर, स्कॉट करी
गेंदबाज़ - नूर अहमद।

Manchester Originals vs London Spirit Probable Playing XI

Manchester Originals Probable Playing XI : फिल साल्ट (कप्तान), मैथ्यू हर्स्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, हेनरिक क्लासेन, लुईस ग्रेगरी, जॉर्ज गार्टन, नूर अहमद, स्कॉट करी, सोनी बेकर, जेम्स एंडरसन।

London Spirit Probable Playing XI: डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन (कप्तान), ओली पोप, जेमी स्मिथ, एश्टन टर्नर, सीन डिक्सन, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, ल्यूक वुड, डैनियल वॉरल, रिचर्ड ग्लीसन।

MNR vs LNS Dream11 Prediction, MNR vs LNS Dream11 Team, Manchester Originals vs London Spirit Fantasy Team, Fantasy Cricket Tips, The Hundred 2025, MNR vs LNS Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Manchester Originals vs London Spirit

Also Read: LIVE Cricket Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें