CSK से जुड़ा ये खतरनाक ऑलराउंडर, IPL के अगले मुकाबले में मचेगा कोहराम

Updated: Mon, Mar 28 2022 16:53 IST
CSK IPL 2022

आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच सीएसके के खेमे में अगले मैच से ठीक पहले स्टार ऑलराउंडर जुड़ चुका है। मोईन अली (Moeen Ali) की टीम में वापसी हुई है। मोईन अली वीजा मिलने में देरी के कारण पहले मुकाबले में उपलब्ध नहीं हो पाए थे। लेकिन, अब मोईन अली भारत में अपना 3 दिन का क्वारंटाइन पूरा करके सीएसके के साथ जुड़ चुके हैं। सीएसके फ्रेंचाइजी ने मोईन अली के टीम से जुड़ने की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। 

सीएसके ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सुपरफैम मोईन भाई का स्वागत करती है।' वीडियो में मोईन अली को टीम के बाकी खिलाड़ियों से मिलते हुए देखा जा सकता है। मोईन अली बारी-बारी सीएसके के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हैं। वहीं तुषार पांडे मोईन अली के सम्मान में खड़े होकर उनसे हाथ मिलाते हुए नजर आते हैं।

मोईन अली आखिर में सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी और ड्वेन ब्रावो से जाकर मिलते हैं। बता दें कि मोईन अली के टीम से जुड़ने के बाद अब सीएसके की प्लेइंग इलेवन पिछले मुकाबले की तुलना में थोड़ी मजबूत नजर आ रही है। मोईन अली ने पिछले सीजन सीएसके लिए कई महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

मोईन अली पिछले सीजन ज्यादातर सीएसके के लिए नंबर 4 पर खेलेत हुए नजर आए थे। वहीं गेंदबाजी से भी वो काफी ज्यादा कारगार साबित हुए थे। बता दें कि सीएसके का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 31 मार्च को होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें