'मुझे समझ नहीं आता कि मोईन का वीजा क्लियर क्यों नहीं हुआ', आईपीएल से पहले मोईन के पिता ने जताई नाराज़गी
आईपीएल 15 के शुरु होने से पहले धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी दिक्कतों में नज़र आ रही है, दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली का वीजा अब तक क्लियर नहीं हो सका है, जिस वज़ह से ये हरफनमौला खिलाड़ी केकेआर के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं बन सकेगा। मोईन अली पर अपडेट खुद टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने दिया है।
मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके की फ्रेंचाइज़ी ने मोईन अली को पूरे 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। जिससे यह तो साफ है कि चेन्नई की टीम के लिए ये इंग्लिश ऑलराउंडर बेहद ही जरूरी साबित होने वाला है। लेकिन अब तक उनका वीजा क्लियर नहीं हुआ है जिस वज़ह से टीम की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। क्रिकबज से बातचीत करते हुए मोईन अली के पिता मुनीर अली ने बातचीत करते हुए कहा 'यह बुरा है लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते। मोईन ने भारत में कई बार खेला है इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों उनका वीजा अब तक क्लियर नहीं हुआ। हम उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें जल्द ही वीजा मिल जाएगा।'
सीएसके के सीईओ ने काशी विश्वनाथ ने मोईन अली पर बातचीत करते हुए कहा कि 'हमें उम्मदी थी कि मोईन को सोमवार ( 21 मार्च) तक सभी पेपर मिल जाएंगे। अगर उन्हें आज (बुधवार, 23 मार्च) पेपर मिलते हैं, तो वह कल तक(24 मार्च) तक भारत पहुचेंगे और फिर क्वारंटीन में रहेंगे। मोईन अली पहला गेम मिस करेंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही वीजा मिल जाएगा। हमने इस मुद्दे पर जय शाह (BCCI Secretary) से बात की है। वो भी हमारी मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
इस साल सीएसके ने टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को नहीं खरीदा है, ऐसे में मोईन अली का रोल काफी अहम होगा। इंग्लैंड का ये खिलाड़ी सुरेश रैना का सबसे अच्छा रिप्लेसमेंट साबित हुआ है, ऐसे में उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होने पर टीम को बड़ा झटका जरूर लगेगा। बता दें कि पिछले साल धोनी की टीम चैंपियन रही थी, जिसमें मोईन अली ने भी अहम योगदान दिया था।