इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली मांसी सुपर लीग में इस टीम के लिए खेलेंगे !

Updated: Fri, Nov 01 2019 15:01 IST
twitter

जोहांसबर्ग, 1 नवंबर | इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली मांसी सुपर लीग (एमएसएल) में केपटाउन ब्लीट्ज टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। मोइन को वहाब रियाज के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। वह ब्लीट्ज के लिए शुरुआत के दो मैच खेलेंगे। ये मैच 8 और 10 नवम्बर को खेले जाने हैं।

वहाब रियाज अभी पाकिस्तान की टी-20 टीम के सदस्य के तौर पर आस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। वह इंटरनेशनल कमिटमेंट्स के पूरा होने के बाद ही ब्लीट्ज के साथ जुड़ सकेंगे।

एमएसएल का दूसरा संस्करण 8 नवम्बर से शुरू हो रहा है। इसी दिन पाकिस्तानी टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम टी-20 मैच खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें