जोस बटलर की गैरमौजूदगी में मोइन अली चौथे टेस्ट के लिए बने इंग्लैंड के उपकप्तान

Updated: Wed, Sep 01 2021 19:10 IST
Image Source: Twitter

मोइन अली (Moeen Ali) को भारत के खिलाफ यहां द ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट मैच को देखते हुए इंग्लैंड का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। ईसीबी ने ट्वीट कर कहा, "मोइन को भारत के खिलाफ चौथे

टेस्ट मैच के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है।"

मोइन जोस बटलर की जगह टीम के उपकप्तान बने हैं जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर रहेंगे।

मोइन ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में इंग्लैंड की कप्तानी भी की है। उन्हें नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में शामिल नहीं किया गया था लेकिन लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट से उनकी वापसी हुई थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच द ओवल में गुरूवार से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें