मोईन खान के बेटे आज़म खान को मिला पाकिस्तान की टी-20 टीम में मौका, 30 किलो वज़न कम करने के बाद खुली किस्मत

Updated: Fri, Jun 04 2021 15:00 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान ने गुरुवार को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की टी-20 टीम में पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे आजम खान को भी शामिल किया गया है।

पाकिस्तान की टी20 टीम में आजम का नाम इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि उन्होंने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सिर्फ एक मैच खेला है। जबकि 36 टी20 मैच खेल चुके आजम ने 30 किलो वजन भी कम किया है। बड़े शॉट खेलने वाला ये युवा खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग और श्रीलंका प्रीमियर लीग में भी काफी नाम कमा चुका है।

इसके अलावा पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह को भी दो टेस्ट मैचों की टीम में रखा है, लेकिन फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही उन्हें हरी झंडी दिखाई जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें