VIDEO: मैच था फंसा, लाइव मैच में टॉयलेट करने भागा खिलाड़ी..बेन स्टोक्स को नहीं हुआ यकीन

Updated: Tue, Dec 06 2022 14:41 IST
Mohammad Ali toilet break

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रावलपिंडी के मैदान पर 74 रनों से शिकस्त दी है। लाइव मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसको जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। पांचवे दिन के खेल में कुछ ही मिनट का खेल शेष बचा था। पाकिस्तान टीम की आखिरी जोड़ी नसीम शाह और मोहम्मद अली (Mohammad Ali) क्रीज पर संघर्ष कर रहे थे। वहीं इंग्लैंड की टीम खराब रोशनी के कारण खेल ना रुके इसके लिए जल्द से जल्द ओवर फेंकने पर ध्यान केंद्रित की हुई थी।

पिछले चार दिनों के साक्ष्यों के आधार पर खेल के समापन में लगभग 35 मिनट का अधिकतम समय बचा था। ड्रिंक्स ब्रेक था लेकिन ये लंबा खिंचने लगा जिसकी वजह पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद अली बने। इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान पर बल्लेबाज का इंतजार कर रहे थे लेकिन, टॉयलेट करने के लिए मोहम्मद अली पिच से बाहर थे।

फैंस इसे समय बर्बाद करने वाली रणनीति कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैच ड्रॉ कराने के लिए बच्चे डॉट बॉल खेलते हैं। दिग्गज मैच ड्रा करने के लिए बाथरूम में जाते हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'टाइम वेस्ट कर रहे थे और ऊपर से हंस रहे थे।' वहीं अगर मैच की बात करें इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले को जीतना आसान नहीं था। बेन स्टोक्स ने जो किया वो भी किसी अंचभे से कम नहीं था गेंदबाजों के लिए नर्क समान इस पिच पर बेन स्टोक्स ने 264 रन पर इंग्लैंड की पारी को घोषित करके पाकिस्तान को 4 सेशन में जीत के लिए 343 रन बनाने का टारगेट दिया था। 

यह भी पढ़ें: Test Cricket: कभी समस्या तो कभी समाधान, कभी उच्च शिखर तो कभी गहरी ढलान

बेजान पिच पर पाकिस्तान के लिए 343 रन बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था। एक वक्त ऐसा लगा कि पाकिस्तान आसानी से इस रनचेज को कर लेगा। लेकिन,इसके बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पर पूरी तरह से चढ़ गई और उन्हें 74 रनों से इस मुकाबले को हरा दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें