6 साल के बच्चे का स्कूल में उड़ रहा था मजाक, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बढ़ाया मासूम का हौंसला

Updated: Fri, May 07 2021 17:15 IST
Cricket Image for Mohammad Amir And Imam Ul Haq Along With Other Celebs Come Together To Cheer 6 Yea (Image Source: Twitter)

लंदन में रहने वाले पाक मूल के व्यक्ति ने अपने 6 साल के बेटे के साथ स्कूल में होने वाले तनाव के बारे में ट्वीट किया। शख्स ने कहा कि उसके बेटे मूसा ने स्कूल में लोगों की खरी-खरी बातों का सामना करने की वजह से चश्मा पहनने से मना कर दिया है। मूसा के पिता ने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से सवाल पूछा जिसपर पाकिस्तान के क्रिकेटर के अलावा कई जाने माने सेलेब्स का भी रिएक्शन आया है।

मूसा के पिता ने ट्वीट कर लिखा, 'यह मेरा बेटा मूसा है, पिछले कुछ दिनों से वह बहुत परेशान है क्योंकि उसके कुछ स्कूली साथियों ने उससे कहा, 'तुम चश्मे में बहुत खराब दिखते हो।' वह अब चश्मा पहनने में संकोच करता है। मैंने उससे कहा कि चलो दुनिया से पूछते हैं। क्या वह चश्मे में भी अच्छा नहीं दिखता है?'

मूसा के पिता का यह ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया। पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम चश्मे में और ज्यादा हैंडसम लगते हो। ढेर सारा प्यार तुम्हें।' इमाम उल हक ने लिखा, 'यू लुक डैशिंग मा शा अल्लाह। इस बात पर ध्यान न दें कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं।'

वहीं इस ट्वीट पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर 6 साल के बच्चे का उत्साह बढ़ाया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट कई जाने माने सेलेब्स ने भी ट्वीट कर इस नन्हे बच्चे के बारे में दिल छू जाने वाली बात लिखी है।

खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं जमकर इस ट्वीट को शेयर भी किया जा रहा है। उम्मीद है कि अब 6 साल का मूसा गर्व से स्कूल जा पाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें