संन्यास त्यागकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे मोहम्मद आमिर, मिस्बाह-वकार से था विवाद

Updated: Tue, Sep 07 2021 17:47 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी वो एक बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी कर सकते हैं।

आमिर की तरफ से यह फैसला तब आया जब पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दिया। बता दें कि आमिर का पाकिस्तान के इन दोनों ही दिग्गजों से विवाद था। आमिर का यह फैसला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चुनाव के बाद आया है। हालांकि आमिर और नाही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर पर आधिकारिक मुहर लगाई है।  

पाकिस्तान की एक वेबसाइट डेली पाकिस्तान के अनुसार आमिर ने प्राइवेट मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,"मैं टीम के लिए उपलब्ध हूं।"

आमिर ने जनवरी में क्रिकेट के अलविदा कहा था और तब उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा था," मैं यह साफ करना चाहता हूं कि जैसे ही मैनेजमेंट टीम छोड़ देती है, वैसे ही मैं टीम के लिए उपलब्ध रहूंगा।"

जनवरी में क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले दिसंबर में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने कहा था कि वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि हेड कोच मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस के साथ उनकी अनबन हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें