ENGvsPAK: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले पाकिस्तान को झटका,ये खिलाड़ी हुआ मैच से बाहर

Updated: Mon, May 13 2019 21:35 IST
Twitter

ब्रिस्टल, 13 मई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर मंगलवार को यहां इंग्लैंड के साथ होने वाले तीसरे वनडे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। टीम अधिकारियों ने कहा था कि आमिर वाइरल इंफेक्शन के कारण मैच में नहीं खेल पाए। 

लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आमिर चिकनपाक्स से पीड़ित हैं, इसलिए वह तीसरे वनडे मैच से भी बाहर हो गए हैं। आमिर पहले मैच में टीम का हिस्सा थे। 

ऐसा माना जा रहा है कि आमिर इस समय अपने परिवार के साथ लंदन में हैं और उन्हें चिकनपॉक्स से उबरने में कितना समय लगेगा, इसे लेकर अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। 

आमिर को वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनके पास अभी भी विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें