मोहम्मद आसिफ बोले-'मैं विराट कोहली को बता सकता हूं कि कब वो ठीक हो सकता है'

Updated: Sun, Jul 03 2022 13:06 IST
Cricket Image for Mohammad Asif On Virat Kohli And Rishabh Pant (mohammad asif on kohli)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) का 3 साल पहले विराट कोहली पर किया गया कमेंट आजतक वायरल होता है। मोहम्मद आसिफ ने विराट कोहली के बारे में बोलते हुए उस वक्त कहा था कि अगर एक बार विराट आउट ऑफ फॉर्म जाएगा तो फिर वो कभी वापसी नहीं कर पाएगा क्योंकि वो बॉटम हैंड प्लेयर है और अपनी फिटनेस पर टिका हुआ है। जिस दिन उसकी फिटनेस गई उसकी फॉर्म चली जाएगी वो सचिन तेंदुलकर के आसपास तक नहीं फटकेगा। वहीं एक बार फिर आसिफ ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को लेकर बयान दिया है। 

मोहम्मद आसिफ ने कहा, 'मैंने इंग्लैंड और इंडिया का मैच देखा उसमें आपने ऋषभ पंत से 100 करवा दिया जबकि पंत का नीचे वाला हाथ इस्तेमाल ही नहीं होता। उसका केवल उपर वाला हाथ यूज होता है। मैं ऋषभ पंत के खिलाफ नहीं हूं और ना ही में विराट कोहली के खिलाफ हूं। कोहली के बारे में भी मैंने 3 साल पहले बात की थी मैं उसके खिलाफ नहीं हूं। मुझे उसे खेलते देखना पसंद हैं।'

मोहम्मद आसिफ ने आगे कहा, 'विराट कोहली अच्छे बल्लेबाज हैं। लेकिन मैंने जो टैक्निकली बात की है वो चीजें हैं। कम लोगों को समझ आती है टैक्निकली बात वहीं ऋषभ पंत से आपने 100 करवा दिया इसमें गेंदबाजों की गलती है। आपने उसको V में तो बॉल ही नहीं खिलाया। और जब पंत और जडेजा खेल रहे थे तब आपने लेफ्ट आर्म स्पिनर को गेंद सौंप दी।'

मोहम्मद आसिफ ने कहा, 'पंत उस वक्त दबाव में था लेकिन स्पिनर पर उसने रन कर दिए। इस सिचुएशन में गलती काफी लोगों की है मैं उनकी गलती नहीं गिना रहा मगर मैं टैक्निकली बात कर रहा हूं। मैं कोहली और पंत के खिलाफ नहीं हूं कोहली को 100 किए 3 साल हो गए हैं। तो उसको भी रन बनाना होगा।'

यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा 'मास्टरप्लान', गजब-टोपीबाज आदमी निकले जिमी नीशम

मोहम्मद आसिफ ने बोला, 'टैक्निकली मैं विराट कोहली को बता सकता हूं कि कब वो ठीक हो सकता है और कब वो नहीं हो सकता। मेरा ख्याल कि विराट कोहली मुझसे भी बड़ा प्लेयर है। मैं जनरल बात कर रहा हूं ये सबके लिए है। मैं टैक्निकली बात करता हूं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें