'चाचा, क्रिस नहीं स्टुअर्ट ब्रॉड है वो', फैंस ने मारे ताने तो अज़हरुद्दीन ने डिलीट किया ट्वीट
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल होने के चलते भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ज़ाहिर सी बात है कि भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वो नहीं खेल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वो सुर्खियों में हैं।
ब्रॉड के सुर्खियों में रहने का कारण भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। दरअसल, अजहरुद्दीन ने एक ट्वीट में स्टुअर्ट ब्रॉड को क्रिस ब्रॉड कह बैठे जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
अजहरुद्दीन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्रिस ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को चोटिल होने के चलते इंग्लैंड को दूसरे दर्जे के गेंदबाजों के साथ खेलना पड़ेगा। इसलिए भारत को फायदा होगा।'
आपको बता दें कि क्रिस ब्रॉड स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता हैं। वो खुद एक पूर्व क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने 1984 से 1989 तक इंग्लैंड के लिए 25 टेस्ट और 34 एकदिवसीय मैच खेले हैैं। क्रिस ब्रॉड अब मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं।