'मैंने खुद मोहम्मद आमिर को फोन किया' मोहम्मद हफीज ने बताया आमिर का फैसला
वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में कई बदलाव हुए। बाबर आज़म ने दो फॉर्मैट्स में कप्तानी छोड़ दी और मोहम्मद हफीज को टीम का नया निदेशक बना दिया गया और हफीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हेड कोच की भूमिका में भी दिखेंगे। हफीज ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले काफी पॉज़ीटिव नजर आ रहे हैं और उनका मानना है कि पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में अच्छे नतीजे देगी।
हफीज ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों के अलावा कई सवालों के जवाब दिए। इसके साथ ही हफीज ने मोहम्मद आमिर को लेकर भी एक खुलासा किया। हफीज ने कहा है कि उन्होंने मोहम्मद आमिर को अंतरराष्ट्रीय संन्यास वापस लेने और घरेलू क्रिकेट खेलकर फिर से चयन के लिए उपलब्ध रहने के लिए खुद कॉल किया था, लेकिन तेज गेंदबाज ने इससे इनकार कर दिया।
आमिर ने पिछले साल सभी प्रारूपों से संन्यास लेने से पहले 2019 में अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था। उस समय, उन्होंने कहा था कि उन्हें "मानसिक रूप से प्रताड़ित" किया जा रहा था और ताने मिल रहे थे कि वो पाकिस्तान के लिए नहीं खेलना चाहते। तब से, उन्होंने दुनिया भर में कई टी-20 लीगों में भाग लिया और एक क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में काम किया।
हफीज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने व्यक्तिगत रूप से मोहम्मद आमिर को फोन किया और उनसे कहा कि यदि वो पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं, तो वो अपनी रिटायरमेंट वापस लेने और सिस्टम में वापस आने के लिए स्वतंत्र हैं। यदि वो घरेलू स्तर पर प्रदर्शन करता है, तो उसे पूरी तरह से योग्यता के आधार पर लिया जाएगा लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि वो इन चीजों से काफी आगे बढ़ चुके हैं।''
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि आमिर ने अपने 11 साल लंबे करियर में सभी प्रारूपों में 259 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए जिसमें टेस्ट में 119, वनडे में 81 और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 59 विकेट शामिल हैं।